Channel: How to sikhe
Category: Howto & Style
Description: UP अब SC/ST छात्राएं ₹1 में इंजीनियर बनेंगी | UP Free Engineering Program 2022| Free Engineer Course अब एक रुपये में इंजीनियर बनेंगी एससी/एसटी छात्राएं प्राविधिक विवि व सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में योजना लागू कराने की तैयारी लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि प्रदेश के सभी प्राविधिक विश्वविद्यालयों व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों की सभी शाखाओं में अनुसूचित जाति व को मात्र एक रुपये में शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस पर आने वाले व्यय को समस्त कॉलेज अपने निजी स्रोतों से वहन करेंगे। इसके अलावा तीन महीने के अंदर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फार्मास्यूटिकल एंड बायो इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर की स्थापना कराई जाएगी। प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने यह बातें शुक्रवार को विभागीय समीक्षा में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संकल्प है कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार व्यय को कॉलेज अपने निजी स्रोतों से वहन करेंगे अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं करने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी है। इसी के तहत अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग की लिए कहा। छात्राओं को कम शुल्क में गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रस्ताव किया जा रहा है। इसे जल्द लागू कराया जाएगा। उन्होंने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने व एक नई कमेटी बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी चयन प्रक्रिया को पारदर्शी व नियम संगत बनाया जाए और अगले पांच वर्षों की कार्ययोजना सभी इंजीनियरिंग कॉलेज व प्राविधिक विश्वविद्यालय तैयार करें। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के बच्चों का दूसरे राज्यों में शिक्षा के लिए पलायन रोकने के लिए प्रदेश में ही गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही है। उन्होंने गुणवत्ता का मापदंड बढ़ाने के लिए एनबीए और एनएएसी (नैक) एक्रेडिटेशन पर विशेष ध्यान देने के उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही उप कुलपति व निदेशक को जवाबदेह बनाए जाने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने प्राविधिक संस्थाओं में बेहतर पठन-पाठन व शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति लागू करने के निर्देश दिए। -------------------------------------------------------- Our Social media link *Like the Facebook Page: facebook.com/Howtosikhe *Follow on Google+: plus.google.com/howtosikhe1 *Follow on Twitter: twitter.com/howtosikhe *Follow on Instagram: instagram.com/howtosikhe ----------------------------------------------------------- Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use